एक पहाड़ी ऐसा भी…ठीक कन्यादान में 6 लाख के गायब जेवर लेकर पहुंचा आँटो ड्राइवर….इस पहाड़ी की ईमानदारी ने जीता सबका दिल…लेकिन इनाम नहीं बल्कि किया कन्यादान..

662

नैनीताल – घर में बिटिया की शादी और बारात घर के दरवाजे पर आ गई लेकिन दूलहन के गहने गायब हो गये..पूरे घर में हड़कंप मंच गया और शादी की खुशी में अफरातफरी का माहौल बदल गई…लेकिन अचानक आँटो का हार्न बजा तो घर में खुशियों की शहनाई गूंज उठी
मामला नैनीताल के हल्द्वानी का है जहां एक आँटो ड्राइवर ने ऐसी इमानदारी की मिसाल पेश की कि हर कोई खुशी में झुम उठा..दरअसल हल्द्वानी के मुखानी में एक शादी के 6 लाख के गहने आँटो में छूट गये..इसी दौरान आँटो मालिक कीर्ति बल्लभ जोशी ने दूसरे यात्रियों को अपने आँटो में बैठाया उन यात्रियों ने एक बैग होने की सूचना इस आँटो चालक कीर्ति बल्लभ जोशी को दी तो उसके बाद उन्हौने आँटो से पैसेंजर को उतारकर सीधे पहुंच गये शादी में..उस दौरान वहां कोई पुलिस को गहने खोने की सूचना दे रहा था तो कोई गहनों को तलाश रहा था इसी दौरान राहत का पैगाम लिये कीर्ति जोशी ने गहनों का थौला दिया तो खुशी और गम के बीच उत्साह उमंग की शहनाई गूंज उठी


इसके बाद क्या था लोगों ने ईमादारी की मिसाल पेश करने वाले आँटो चालक कीर्ति जोशई को ना सिर्फ गले लगाया बल्कि उनको ईनाम देने के लिये भी दुल्हन के परिजन भी आगे आए लेकिन कीर्ति जोशी ने ईनाम लेने से ही इंकार कर दिया जिसके बाद उन्हौने कह दिया कि ईनाम के बजाए कन्यादान करें.. जिसके बाद जोशी दुल्हन के जेवर वाला बैग लौटने वापस आ गए..पिछले दो घन्टे से मायूस दुल्हन के परिजनों के चेहरे में राहत दिखी.. वही ईमानदार टेम्पो चालक जोशी ने कन्या का कन्यादान होने का हवाला देकर किसी भी इनाम लेने से इंकार कर दिया..और दुल्हन और दूल्हे के परिजनों ने आज के दौर में ईमानदारी की मिशाल बने चालक जोशी का माला पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया.