पालिका और नैनीताल पुलिस की मिलीभगत से 2:30 पर ही लगे पंत पार्क में फड…हाई कोर्ट के जज का आदेश भी किया दरकिनार…2 की बजाए 3 फड लगाने लगे अवैध दुकानदार.. कहाँ हैं जिम्मेदार…

124

नैनीताल – नैनीताल पालिका और जिला प्रशासन उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश का पालन कराने में नाकाम है। हाई कोर्ट ने पंत पार्क में फड लगाने को लेकर समय तय किया है लेकिन 2 बजकर 30 मिनट पर ही फड का कारोबार सज रहा है। जबकि हाई कोर्ट के आदेश के बाद 4 बजे बाद ही फड लगाए जाने है और 6 बजे तक ही ये दुकान लगाए जाने है। वहीं पालिका द्वारा इन फड लगाने में कोई नियमों का पालन नहीं कराया जा रहा है 1221 के अलावा 400 अन्य फड लग तहे हैं।वहीं 4 बाई 4 की दुकानों के बजाए बड़े क्षेत्र को घेरकर फड लगाए जा रहे हैं कई अवैध कारोबारी तो 2 के बजाए 4 फड लगा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार पालिका और पुलिस गायब है। आपको बतादें की अवमानना केस के बाद पालिका ने समय तय कराने का वादा कोर्ट से किया था लेकिन कोई पालन जस्टिस संजय मिश्रा के आदेश का नहीं हो रहा है।