अग्निवीर का सपना पूरा नहीं होने पर गटक लिया जहर, मौत

200

बागेश्वर जिले में एक युवक ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में असफल होने पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इससे पहले युवक ने फेसबुक पर भावुक पोस्ट डाली है उसमें कहा कि वो कई सालों से आर्मी की तैयारी कर रहे थे और हर बार उनको कुछ ना कुछ के बहाने बाहर कर दिया जा रहा है जबकि उनके ncc सेटिफिकेट में 100 में 100 नंबर हैं।

जानकारी के अनुसार बागेश्वर मल्लादेश निवासी बीते कई वर्षों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था। सूत्रों की मानें तो वह विगत अक्तूबर रानीखेत में हुई अग्निवीर की भर्ती में शामिल हुआ। इधर सोमवार को भर्ती परीक्षा का परिणाम आया, जिसमें वह असफल हो गया। जिसके चलते युवक तनाव में था। इधर युवक ने गांव के समीप जंगल में जाकर जहरीला पदार्थ गटक लिया। राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो परिजन युवक को लेकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रात में युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।