@आने वाले लोक सभा चुनावों को लेकर प्रशासन ने तैयारी जोरो पर…… ★लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया… ★रिपोर्ट – ( चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर ” नैनीताल….

34

@आने वाले लोक सभा चुनावों को लेकर प्रशासन ने तैयारी जोरो पर……

★लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया…

★रिपोर्ट – ( चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर ” नैनीताल….

 

नैनीताल —आगामी लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कसी कमर। बता दें चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार आज भीमताल ब्लॉक के खंश्यू क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉo महेश कुमार, और सेक्टर पुलिस अधिकारी द्वारा…रीखाकोट, टांडा,भद्रकोट, हैड़ाखान,खंश्यू के पांचों बूथों का गहनता के साथ निरीक्षण किया।

I चुनाव को सुव्यवस्थित तरीके से करवाने लिए क्षेत्र के पटवारी,बीएलओ,भोजन माता,स्कूल प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिए गए,साथ ही क्षेत्र की बीएलओ के साथ गांव के घरों में जाकर,100% के लिए लोगों को जागरूक किया गया।