@कुमाऊँ विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल आज हुआ लाइव….. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

61

@कुमाऊँ विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल आज हुआ लाइव…..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल/ कुमाऊँ विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉक्टर गगनदीप होठी द्वारा संचालित के० यू० आई० एफ० आर० प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग को संगीत विभाग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को आज लाइव कर दिया गया।
लाइव किए गए यूट्यूब वीडियो में दिल्ली के सुविख्यात कलाकार सौमित्र ठाकुर ने सितार पर राग बसंत मुखारी एवं सूरदासी मल्हार प्रस्तुत किए। आपके साथ तबले पर संगत देहरादून के युवा तबला वादक चित्रांक पंत ने की।

यूट्यूब वीडियो का अनावरण डी०एस०बी० परिसर की निदेशक प्रोफ़ेसर नीता बोरा शर्मा, संकायाध्यक्ष कला संकाय प्रोफ़ेसर पदम सिंह बिष्ट, डी०एस०डबल्यू० प्रोफ़ेसर संजय पंत, विभागाध्यक्ष गणित विभाग प्रोफ़ेसर एम०सी० जोशी, डायरेक्टर विज़िटिंग प्रोफ़ेसर निदेशालय प्रोफ़ेसर ललित तिवारी तथा विभागाध्यक्ष संगीत विभाग डॉक्टर गगनदीप होठी द्वारा किया गया। यूट्यूब वीडियो का लिंक निम्नवत है: https://youtu.be/QW9O8iRSFgI

यूट्यूब वीडियो अनावरण कार्यक्रम में डी०एस०बी० परिसर से प्रोफ़ेसर सुषमा टम्टा, प्रोफ़ेसर नीलू लोधियाल, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर दीपिका पन्त, डॉक्टर हृदेश कुमार, डॉक्टर दलीप कुमार तथा मनोज सिंह मेहरा उपस्थित रहे।