छात्रों की परीक्षा रास्ते है बंद.. कैसे पहुंचे परीक्षा केंद्र साहब बस की व्यवस्था करा दो

76
Vasudev College
विज्ञापन

नैनीताल में मानसून अपने चरम पर पहुंच चुका है। जिसके चलते अब लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह जगह भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही है। आपको बता दें इन दिनों कुमाऊं विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में इन छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इधर नैनीताल भवाली रोड बंद होने से छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। क्योंकि कई छात्र इस मार्ग से आते है।

इधर कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के छात्रों ने विद्यार्थियों के लिए पाइंस तक बस संचालन की मांग की है। डीएसबी परिसर के छात्रों ने शुभम कुमार के नेतृत्व में एसडीएम राहुल साह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन दिनों कुमाऊं विवि परीक्षाएं चल रही हैं। भवाली-भीमताल से काफी संख्या में छात्र यहां परीक्षा देने आते हैं। ऐसे में पाइंस के समीप सड़क टूटने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही नैनीताल के अन्य स्कूलों में छात्र भवाली, सेनेटोरियम से आते है। जिन्हें स्कूल पहुंचने में दिक्कतें हो रही है। उन्होंने पाइंस व भवाली से पाइंस तक बस चलाने की मांग की है। इससे छात्रों को समय पर परीक्षा देने में सुविधा मिले।

ज्ञापन देने वालों में प्रियांशी आर्या, पंकज, प्रभाव, अतिनव, प्रतिक बिष्ट आदि शामिल थे।