मांग सवाल उठाओ लाठी खाओ…राज्यपाल से मिलकर आम आदमी पार्टी ने कही ये बात…16 साल की युवती की मौत पर उठाए सवाल..रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) हल्द्वानी

23

आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल का मांगा इस्तीफा सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को सौंपा ज्ञापन .

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) हल्द्वानी

हल्द्वानी नैनीताल:
बीते रविवार की रात दिल्ली में 16 वर्षीय लड़की की निर्मम हत्या और दिल्ली में लंबे समय से धरने पर बैठी महिला पहलवानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आम आदमी पार्टी जिला नैनीताल के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को एक प्रार्थना पत्र हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के माध्यम से दिल्ली के उपराज्यपाल से इस्तीफे की मांग की है । ज्ञापन के माध्यम से आप के प्रदेश संगठन सचिव एवं नैनीताल जिले के सह प्रभारी समित टिक्कू ने कहा कि 28 मई को दिल्ली पुलिस ने देश की पहलवान बेटियों के साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार किया, बर्बरता दिखाई, सड़कों पर घसीटा वह अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जगह मेडल लाओ और लाठी खाओ नारा करितार्थ किया है और एक दुर्दांत हत्यारे ने दिल्ली में जिस तरह एक बेटी की कई बार चाकू घोंप करके बड़ी नृशंसता के साथ हत्या की है उसने दिल्ली में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। यह दिल्ली पुलिस के बेलगाम होने तथा अपराधियों के बेखौफ होने का प्रमाण है। वही समित टिक्कू ने कहा कि दिल्ली पुलिस दिल्ली के उपराज्यपाल के अधीन है। यदि दिल्ली पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है तो उसकी जवाबदेही दिल्ली के उपराज्यपाल की है। आम आदमी पार्टी पूरी तरह से देश की पहलवान बेटियों के साथ है। हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने जंतर मंतर पर जाकर पहलवान बेटियों को समर्थन दिया था। इसलिए हम आम आदमी पार्टी जिला नैनीताल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, पहलवान बेटियों के समर्थन में, यह ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के द्वारा इस मांग के साथ दे रहे है कि दिल्ली के उपराज्यपाल दिल्ली पुलिस पर नियंत्रण खो चुके हैं, इसलिए उनको उनके पदभार से पद हटाया जाए।