कूड़े के निस्तारण करने के लिए कल बनाई जायेगी कार्य योजना

150

ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण के लिए 7 दिसंबर को होने वाली विशेष खुली बैठक की तैयारियों के लिए विकासखंड रामनगर में पंचायत कर्मियों की प्रभारी पंचायत राज अधिकारी असलम अली द्वारा व्यापक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपस्थित पंचायत कर्मियों को प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों की स्वच्छता के लिए पंचायत राज विभाग की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने, एवं कूड़े के निस्तारण करने के लिए कल होने वाली विशेष बैठक व्यापक में कार्य योजना बनाई जाएगी । उन्होंने पंचायतों के जन प्रतिनिधियों , सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा समाज सेवी संगठनों से इस महत्वपूर्ण कार्य योजना को बनाने में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। बैठक में एडीओ पंचायत हेमचंद्र आर्य, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उमेश जोशी, महजबीं, मीरा कठायत, आदित्य चौहान तथा संजीव कुमार,नबाब मलिक पंकज कुमार एवं रवि चन्याल आदि मौजूद रहे।