विधानसभा शीतकालीन सत्र का हुआ ऐलान, इस बार ये होने वाला है खास

104

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से देहरादून में ही होगा। राज्यपाल ले. जन. (सेनि) गुरमीत सिंह ने मंजूरी दे दी है। प्रदेश की पांचवीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए सरकार ने 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक की अवधि का प्रस्ताव तैयार किया है। विधानसभा के प्रभारी सचिव हेम चंद्र पंत के अनुसार राज्यपाल ने देहरादून विधानभवन में सत्र के आयोजन की अनुमति दी है। इसी हिसाब से तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि सत्र की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही विधानसभा में कार्यमंत्रणा की बैठक बुलाकर शीतकालीन सत्र की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि सत्र के लिए अभी तक विधायकों के पांच सौ से अधिक सवाल आ चुके हैं और अभी इनकी संख्या में इजाफा हो सकता है।

बदली परिस्थितियों में होने जा रहे विधानसभा सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। कानून व्यवस्था, वनंतरा रिसार्ट प्रकरण, भर्ती घोटाले जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष रणनीति बनाने में जुटा है। सरकार भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए अपने तरकश में तीर तैयार कर रही है।