कूडा उठाने वाला बदला गीत…अब पहाड़ी में सुनेंगे कूड़ा गाड़ी पर संगीत…नैनीताल एसडीएम ने नई पहल का किया उद्घाटन..

158

नैनीताल – कूडे वाला आया घर से कूड़ा निकाल गाना सभी लोगों की मुह पर ऐसा चड़ा की आज शादियों में भी ये गाना खूब बजने लगा है। लेकिन नैनीताल के भीमताल ब्लाक ने भी नया प्रयोग किया है..ब्लाक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कूड़ा उठाने वाले गीत को अब पहाड़ी में बदल दिया है। 5 मिनट के इस गीत को पूरा पहाड़ी में गाया गया है जिसका सुभारंभ नैनीताल एसडीएम प्रतीक जैन ने किया इस दौरान कई जनप्रतिनिधी और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन द्वारा की गई इस पहल का लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

इस गीत में स्वच्छ गांव रहे स्वच्छ ब्लाक रहे की कल्पना की गई है जिसके बोल स्वच्छ भीमताल ब्लाक भीमताल..बोल से ”’चली गे चली गे कूडक की गाड़ी चली गे…ब्लाक भीमताल बटी”’ इस गाने में आमा बुबु और स्थानीय लोगों का जुड़ाव बनाया गया है। साफ सफाई के इस पहल पर लोगों द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान भीमताल ब्लाक के जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीएम प्रतीक जैन..प्रधान राधा कुलियाल.नीतेश बिष्ट,राजेन्द्र कोटियाल, समेत पंचायत प्रतिनिधियों के साथ स्टाफ मौजूद रहा…