खबरदार… नैनीताल में कही आपका मकान अवैध तो नहीं…. पूरे नैनीताल का होगा सर्वे…अवैध व सरकारी जमीन से होगा कब्जा खाली- डीएम मेट्रोपोल मामले में मचा है हड़कंप…. अतिक्रमणकारियों की हो रही हैं गुपचुप बैठकें खुफिया एजेंसी बेखबर…

485

नैनीताल – नैनीताल में अब सिर्फ विशेष समुदाय के लोगों पर ही बुलड़ोजर की कार्रवाई नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति के घर पर बुलड़ोजर चलेगा जिसने शहर मे जमीन कब्जा किया है। नैनीताल के सीआरएसटी स्कूल के पीछे बने अवैध मकानों पर जल्द कार्रवाई के संकेत नैनीताल के डीएम ने दिये हैं तो पाँपुलर कम्पाउंड़,रुकुट कम्पाउण्ड के साथ मेट्रोपोल समेत चार्टन लाँज और 7 नम्बर व आयरपाटा में भी अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं…डीएम नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने बकायदा इसके लिये आदेश जारी कर सभी को चिन्हित करने का आदेश दिया है। नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि पूरे नैनीताल का सर्वे होगा जिसमें नगर पालिका की जमीन के साथ शत्रु सम्पत्ति की जमीन और वन भूमि में अवैध अतिक्रमण का चिन्हिकरण होगा…डीएम ने कहा अगर इन जमीनों पर कब्जा मिलाता है तो ऐसे लोगों से जमीनों से कब्जा हटाया जायेगा।

अतिक्रमणकारियों की गुपचुप तरिके से बैठकें खुफिया एजेंसी बेखबर..

नैनीताल के घोडा स्टेंड़ के साथ मेट्रोपोल अतिक्रमण अभियान के बाद गुपचुप तरिके से बैठकें हो रही है..अमुमन रात में ये लोग आपस में किसी घर मे बैठक कर कैसे अपना बचाव करें इस पर भी बातचीत कर रहे हैं बाजार में भी कई बार कुछ लोग ग्रुप में चर्चा कर रहे हैं कि कैसे अपने मकानों को बचाया जा सके..मेट्रोपोल में कई स्थानों पर ऐसी बैठकें भी अब तक हो चुकी हैं। वहीं बारापत्थर में भी अतिक्रणकारियों ने बैठक की है जिसमें कुछ निर्णय भी लिये हैं। वहीं इन अतिक्रमणकारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है जिस पर जल्द सुनवाई हो सकती है। आपको बतादें कि वकील नितिन कार्की द्वारा उठाए इस मामले के बाद सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिये थे जिसके बाद 5 मई को बारापत्थर में कार्रवाई की गई। इस मामले में वकील कार्तिकेय हरी गुप्ता ने कहा कि याचिका कोर्ट मे दाखिल की गई है जल्द ही सुनवाई पर आएगी।

आतंकी संगठन के वीडियो मामले मे कई लोग रड़ार पर..

दरअसल 5 मई को घोड़ा स्टेंड़ पर हुई कार्रवाई के बाद कुछ लोगों ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के झंड़े और लड़ाकों का वीडियो जारी कर मिटाने की बात कही थी जिसके बाद पुलिस ने 2 मोबाइल जब्त किये और पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है पुलिस को फाँरेसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है तो वहीं पुलिस की रड़ार में इस मामले में 20 से ज्यादा लोग हैं। नैनीताल कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट से हुई बातचीत में उन्हौने बताया कि जितने मोबाइलों से वीडियों को अन्य ग्रुप में भेजा गया है उनको भई जांच में शामिल किया जायेगा ताकि पता चल सके की इसके पीछे क्या मक्शद है….

मेट्रोपोल मामले में 124 लोगों को मकानों के कागज दिखाने का आदेश…

भारत सरकार की शत्रु संपत्ति जमीन पर कब्जे के मामले में सभी 124 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी हो गए हैं। जिला प्रशासन ने 10 दिनों का समय जमीन कब्जाने वालों को दिया है और कहा है कि अगर उनके पास कोई वैध दस्तावेज जमीन का है तो वो अपना पक्ष रख सकते हैं। डीएम नैनीताल ने कहा कि जांच रिपोर्ट इस मामले में आई है और जितन अतिक्रमणकारियों को 10 दिन का समय दिया है अगर वो अपना दस्तावेज नहीं दे सकते हैं तो उस जमीन को खाली किया जायेगा। आपको बतादें कि नैनीताल के अधिवक्ता नितिन कार्की ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा था जिसमें कहा था कि इस जमीन पर बाहरी और विशेष समुदाय के लोगों ने कब्जा किया है जिसमें रोहिंग्या और बंग्लादेशी भी हो सकते हैं अपने पत्र में कहा था कि इस सरकारी जमीन पर स्वार मुरादाबाद टांड़ दडियाल के लोग काबिज हो रहे हैं जिससे नैनीताल में रोजगार समेत दुकानों मकानों पर कब्जा हो रहा है।