खेल महाकुंभ…विधायक ने किया खेल महाकुंभ का सुभारम्भ…ब्लाक प्रमुख भी रहे मौजूद खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला..

609

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

गौलापार/ हल्द्वानी
लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने शुक्रवार को पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज में एथलीट खेल महाकुंभ मैं बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया था ।खेल महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा आज का युवा इस देश का भविष्य है और युवाओं का भविष्य ही देश की दशा और दिशा तय करता है आज हमारे देश में कई लोगों ने देश का नाम रोशन किया है कई बेटियों ने देश और दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन किया है जिसकी बुनियाद घर और शिक्षा का मंदिर विद्यालय होता है इस मौके पर विधायक ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दी ।

न्याय पंचायत स्तर पर चल रहे खेल उत्सव का पहले पंचायत फिर जिला स्तर पर उसके बाद प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता की जानी है ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राम सिंह बसेड़ा के रूप में शामिल हुए। 3 दिन तक चले खेलमहाकुंभ मैं वहीं शुक्रवार को अंडर 14 शनिवार और रविवार को को अंडर 17 मैं बालिका वर्ग 100 और 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान गुंजन धानिक हीरा कुंवर पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी वहीं 800 मीटर दौड़ में चंद्रा चिलवाल राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर ने बाजी मारी । 400 मीटर में निहारिका रैकवाल और 1500 मीटर में मानसी कार्की तो वहीं 3000 मीटर में प्रथम स्थान ललिता परगांई तो वही भाला फेंक में प्रथम स्थान अर्पिता नौला और गोला फेंक में प्रथम स्थान कविता बिष्ट ने बाजी मारी ।अन्डर 17 में 3000 मीटर में प्रथम स्थान धीरज बिष्ट तो वहीं 1500 मीटर प्रथम स्थान प्रकाश भट्ट राजकीय इंटर कॉलेज दौलतपुर के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। और पी.एस एम.एस इंटर कॉलेज कुंवरपुर,के 100मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सौरव बिष्ट तो वहीं 200 मीटर प्रथम स्थान दिव्यांशु कुलड़िया और 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विनीता बसानी गोला फेंक और भाला फेंक में में प्रथम स्थान चंदन पालीवाल और लंबी कूद में प्रथम स्थान सौरभ बिष्ट तो वहीं ऊंची कूद में प्रथम स्थान तुषार पलड़िया रहे । पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर में आयोजित संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिवस में मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या डालाकोटी पूर्व ब्लाक प्रमुख हल्द्वानी और विशिष्ट अतिथि राम सिंह बसेड़ा और प्रकाश चंद्र गजरौला पूर्व जिला पंचायत सदस्य और ललित प्रसाद पूर्व प्रधान मौजूद रहे । खेल महाकुंभ में सहयोग करने वाले शिक्षकों में संयोजक और प्रधानाचार्य पंकज बेलवाल सहित जगदीश चंद्र जोशी नरेंद्र कुमार जोशी ममता मुरारी डीके जोशी सतीश चंद्र दलवीर सिंह जीवन सिंह बिष्ट रमेश रौतेला सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। वही NNS के विद्यार्थियों ने भी सराहनीय कार्य किया जिसमें विनीत कौटिल्य गौरव संभल विनीत बसानी योगेश कुलौरा तनुजा कपिल भुवन गजरौला ललिता अगरिया मौजूद रहे ।