नैनीताल में अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए चलाया गया सत्यापन अभियान…

181

अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए आज थाना तल्लीताल द्वारा चलाया गया सत्यापन अभियान…

नैनीताल में बाहर से आकर बस रहे अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए आज थाना तल्लीताल द्वारा बूचड़खाना क्षेत्र कैंट एरिया धोबी घाट क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।इस सत्यापन प्रक्रिया में पुलिस ने घर-घर जाकर व अनाउंसमेंट करके सभी किरायेदारों से सत्यापन में सहयोग किये जाने की गुजारिश की।जिसमें करीब साढ़े तीन सौ लोगों का सत्यापन किया गया और जिन 6 भवन स्वामियों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। उनका 83 पुलिस एक्ट में दस-दस हज़ार का कोर्ट चालान किया गया।

पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा बाहरी अंजान लोगों के सत्यापन के लिए चलाया जा रहा है यह अभियान…

आपको बता दें कि पूर्व में भी डी.आई.जी नीलेश आनंद भरणे द्वारा रोहिंज्ञाओं की घुसपैठ की सूचना के बाद सघन सत्यापन अभियान नैनीताल जनपद में कराया जा रहा है।उसी क्रम में आज का ये सत्यापन अभियान रहा।जिसमें इन 6 भवन स्वामियों के अतिरिक्त ऐसे 15 लोगों का जो बाहर से आकर घर घर जाकर फेरी का काम करते है उनका भी ₹ 500-500 रुपए का 81 पुलिस एक्ट में चालान किए गए।पुलिस ने स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया की किरायेदारों का सत्यापन जरूर कराएं यह समाज और आप लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है।