भालुगाड़ वाटर फॉल में कार्यक्रम…..2 करोड़ के बाद कुछ पैंसा खर्च नहीं होने पर उठे सवाल..गोपाल बिष्ट ने कहा इस मामले की हो जांच..

165

धारी- धारी में भालुगाड़ का पाँचवा वार्षिकोत्सव बड़ी धुमाधाम से मनाया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आशा रानी शामिल हुई साथ मे भाजपा जिला मंत्री संजय कुमार थे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया तो ब्लाक प्रमुख आशा रानी का शॉल भेंट कर स्वागत किया । ब्लॉक प्रमुख ने वॉटर फॉल में सौर ऊर्जा देने की घोषणा की है। इस दौरान भालुगाड़ जलप्रपात( छिड़ वाटर फॉल समिति) वन पंचायत चौखुटा ,गजार बुरासी ने आय ब्यय का ब्यौरा के बारे में बताया । निदेशक गोपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि भालुगाड़ जल प्रपात समिति के लिए 2 करोड़ की राशि दी गई थी जिसमे 1 करोड़ 70 हजार का ही टेंडर हुआ बाकी का धनराशि में क्यों काम नही हुआ ।तहसीलदार के सामने ये मामला रखा जांच की मांग की है । इस दौरान राजेंद्र सिंह , सस्थापक हरेंद्र सिंह बिष्ट , कमलेश बिष्ट जिला पंचायत सदस्य , गोपाल सिंह बिष्ट पूर्व जिला पंचायत सदस्य, हंसा लोधियाल , पान सिंह, सुरेश सिंह बिष्ट , तहसीलदार तान्या रजवार, आदि लोग मौजूद थे।