मरने को तैयार पर घर छोड़ने को नहीं तैयार…..यहां जाओगे तो भरना होगा जुर्माना.. नैनीताल में यहां आवाजाही की गई बंद..

183

नैनीताल – नैनीताल में बलियानाले के प्रभावितों को मानसून के दौरान घर छोड़ने के लिये नोटिस जारी किए गये हैं। नैनीताल पालिका और जिला प्रशासन ने 55 परिवारों को तत्काल इस स्थान से हटने को कहा है जब्कि 100 से ज्यादा अन्य परिवारों को भी इससे इस बरसात में खतरा बना हुआ है। हांलाकि जिन लोगों ने नोटिस नहीं लिया है उनको सुरक्षित जगह में जाने के लिये कहा गया है। आपको बतादें कि नैनीताल के लिये नासूर बने बलियानाले में तेजी से कटाव हो रहा है जिससे हरिनगर के साथ हल्द्वानी रोड़ तक खतरा बना हुआ है। हांलाकि अब सभी को नोटिस जारी कर दिये गये हैं लेकिन कुछ लोगों ने नोटिस लिये ही नहीं हैं। नैनीताल पालिका के ईओ अशोक कुमार बर्मा ने कहा कि पिछली बार कई लोगों को स्कूल में रखा गया था लेकिन इस बार सभी को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है….

ठंडी सड़क पर भी खतरा…..

उधर ठंड़ी सड़क में भी लोग खतरे की बीच आवाजाही कर रहे हैं हांलाकि इस सड़क पर आवाजाही की रोक प्रशासन की ओर से की गई है और ठंड़ी सड़क के दोनों तरफ चेतावनी बोर्ड़ भी लगाया गया है बावजूद इसके सुबह शाम लोग इस सड़क में बेरोकटोक आवाजाही कर रहे हैं। हांलाकि अब पुलिस ने आगाह किया है कि अगर कोई जाली हटाकर यहां जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। आपको बतादें कि राजभवन रोड़ डीएसबी कालेज के पास टूट रही है तो कई स्थानों पर दरारें आने से खतरा बना हुआ है इसके साथ ही डीएसबी कैम्पस के हाँस्टल से अब भी पत्थर मलवा गिरने का खतरा बना हुआ है जिसके चलते बरसात में जिला प्रशासन ने आवाजाही पर ठंड़ सड़क पर रोक लगाई है। तल्लीताल एसओ रोहिताश सागर ने कहा कि लगातार चेतावनी के बाद भी कुछ लोग ठंड़ी सड़क से आ जा रहे हैं अब उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी और चालान भी होंगे।