सरोवर नगरी में नंदाष्टमी पर कदली वृक्ष लाने के स्थल पर श्री राम सेवक सभा ने लगाई अंतिम मुहर..जोर शोर से आयोजित होगा मेला…

120

श्री राम सेवक सभा ने आगामी नंदाष्टमी पर कदली वृक्ष लाने के स्थल पर लगाई अंतिम मुहर..जोर शोर से आयोजित होगा मेला…-मनोज शाह अध्यक्ष श्री राम सेवक सभा नैनीताल…

नैनीताल की श्री राम सेवक सभा ने दो सप्ताह पूर्व ही नन्दादेवी महोत्सव को आयोजित किये जाने की तिथि घोषित कर दी थी।जिसके अनुसार 20 सितंबर से 27 सितंबर तक माँ नंदा देवी का मेला आयोजित किया जाएगा।इसमें विभिन्न कार्यों को भली प्रकार से निष्पादित किये जाने के उद्देश्य से 20 समितियों को बनाये जाने की घोषणा भी की थी। इसी अनुक्रम में आज श्री राम सेवक सभा मल्लीताल में कदली वृक्ष समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में नंदा देवी महोत्सव हेतु कदली वृक्षों के लिए चयनित स्थानों के संबंध में चर्चा हुई।

श्री राम सेवक सभा घर-घर बाँट रही नंदा महोत्सव के कलेंडर और झंडे..-जगदीश बवाड़ी महासचिव श्री राम सेवक सभा नैनीताल…

श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह ने बताया स्थलीय निरीक्षण के बाद समिति के सदस्यों गोधन बिष्ट, हीरा रावत, भुवन बिष्ट एवं कैलाश जोशी द्वारा इस वर्ष कदली वृक्ष लाने हेतु विपिन चंद्र लोहनी चंद्रावती कॉलोनी पीली कोठी बड़ी मुखानी हल्द्वानी के स्थल को चयनित कर लिया गया है।महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि नंदाष्टमी महोत्सव के लिए रामसेवक सभा द्वारा घर घर कलेंडर और झंडा वितरण का कार्य भी गतिमान है।इस दौरान संरक्षक गिरीश चंद्र जोशी, प्रबंधक विमल चौधरी, उपसचिव राजेंद्र बिष्ट, हरीश राणा, मोहित शाह, कुंदन नेगी, आनंद बिष्ट व दीपक साह आदि उपस्थित रहे।