बागेश्वर उपचुनाव राउण्ड 5….बीजेपी की उमीदवार पार्वती देवी 1091 वोट से आगे …कांग्रेस के बसंत कुमार से आगे निकली बीजेपी… तीसरे नम्बर पर नोटा बरकरार.

158

बागेश्वर उपचुनाव….बीजेपी की उमीदवार पार्वती देवी आगे कांग्रेस के बसंत कुमार से आगे निकली बीजेपी… तीसरे नम्बर पर नोटा यूकेड़ी और सपा यूपीपी का बुरा हाल…….

उत्तराखण्ड – बागेश्वर उपचुनाव में 5 राउण्ड पूरे हो गये हैं बीजेपी ने 1091 वोटों की लीड़ ले ली है..जब्कि कांग्रेस के उमीदवार बसंत कुमार से सीधा मुकाबला चल रहा है वहीं तीसरे नम्बर पर नोटा अपना स्थान बनाए हुए हैं। बीजेपी की पार्वती देवी को अब तक 12436 वोट मिले हैं जब्कि कांग्रेस के बसंत कुमार को 11345 वोट मिले हैं..अभी वोटों की गिनती जारी है..पहले दो राउण्ड में कांग्रेस के बसंत कुमार बीजेपी से आगे चल रहे थे लेकिन तीसरे राउण्ड में बीजेपी आगे निकल गई है और अपनी लीड़ 5वें राउण्ड़ तक बरकरार है..

आपको बतादें कि बागेश्वर में मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद सीट खाली हो गई थी जिसमें बीजेपी ने चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को अपना उमीदवार बनाया था वहीं आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में पहुंचे बसंत कुमार को कांग्रेस ने टिकट दिया था..चुनाव में सरकार ने पूरी ताकत लगाई थी जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्री व बीजेपी के नेता और संगठन लगा रहा वहीं कांग्रेस संगठन ने भी अपने उमीदवार के पक्ष में प्रचार को तेज किया था…चुनाव में 1 लाख 18 हजार 264 वोटर थे जिसमें 60 हजार 76 पुरुष तो 58,188 महिला वोटर थे..188 बूथों पर चुनाव हुआ जिसके लिये 172 मतदान केन्द्र बनाए गये थे।

ये हैं उमीदवार……….

बीजेपी पार्वती दास – 11345

कांग्रेस बसंत कुमार – 12436

यूकेड़ी अर्जुन देव – 307

एसपी बीसी त्रिकोटी – 238

यूपीपी भगवत प्रसाद -107

नोटा —————— 490