पेपर लीक प्रकरण: गिरफ्तार व्यायाम शिक्षक निलंबित

26

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार बागेश्वर जनपद में कार्यरत सहायक अध्यापक एलटी व्यायाम शिक्षक जगदीश गोस्वामी को निलम्बित कर दिया गया है।
प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल रमेश चन्द्र आर्य ने बताया कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मलसूना बागेश्वर के सहायक अध्यापक एलटी व्यायाम जगदीश गोस्वामी को गिरफ्तार किये जाने के उपरान्त मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर से आख्या मांगी गयी थी। जिसके आधार पर उत्तरांचल सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली 2003 यथासंशोधित 2010 में निहित प्राविधानों के तहत व्यायाम शिक्षक जगदीश गोस्वामी को निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन अवधि में जगदीश गोस्वामी स.अ. को खण्ड शिक्षा अधिकारी बागेश्वर में सम्बद्ध किया गया है।
उन्होंने कहा शिक्षक के निलम्बन का आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर को प्रेषित करते हुये सम्बन्धित शिक्षक को हस्तगत कराने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। उक्त प्रकरण में मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है।