राज्य में उघान विभाग करोड़ों के घोटाले पर अधिकारियों और शामिल लोगों से होगी वसूली..आरोपी जायेंगे जेल- मंत्री गणेश जोशी… किसानों को मुआवजा नहीं मिलने पर दी ये सफाई… बीमा कम्पनियों द्वारा मुआवजा नहीं देने पर ये कहा..

949

राज्य में उघान विभाग करोड़ों के घोटाले पर अधिकारियों और शामिल लोगों से होगी वसूली..आरोपी जायेंगे जेल- मंत्री गणेश जोशी…
किसानों को मुआवजा नहीं मिलने पर दी ये सफाई…
बीमा कम्पनियों द्वारा मुआवजा नहीं देने पर ये कहा..

नैनीताल – राज्य के उघान विभाग में हुए करोड़ों के घोटालेबाजों से वसूली ही नहीं बल्कि वो जेल जायेंगे..ये कहना है राज्य के कृर्षि व उघान मंत्री गणेश जोशी का नैनीताल पहुंचे गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार सख्त है और ऐसे अधिकारियों व पौंध घोटाले से जुड़े कम्पनी के मालिकों से ना सिर्फ वसूली होगी बल्कि उनकी जगह जहां जेल है वहां तक वो लोग जायेंगे। गणेश जोशी से पूछा गया कि उनके मंत्री पद पर रहते हुए ऐसे कैसे घोटाला हो गया जिसके जवाब में मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ये घोटाला कोई एक दिन का नहीं है और जैसे ही उत्तरकाशी की प्रकरण की जानकारी होते ही उन पर कार्रवाई की है और आरोप पत्र दिये हैं। एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि धामी सरकार भ्रष्टाचार पर सख्त है और सरकार ने पिछले दिनों पेपर लीक मामले में 80 लोगों को जेल भेजा था और इस मामले में इन अधिकारियों और शामिल लोगों से वसूली भी होगी और जेल भी होगी।

किसानों पर क्या बोले कृर्षि मंत्री..

इस दौरान कृर्षि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि किसानों का हित सरकार का हित है और जो भी दिक्कतें किसानों को हैं उस पर काम किया जा रहा है..किसानों को मुआवजा नहीं मिलने के सवाल पर कृर्षि मंत्री ने कहा कि मुआवजे के मानक हैं और भारत सरकार के मानक बहुत कम हैं सबसे ज्यादा नुकसान हरिद्वार 64 हजार हेक्टेयर का खेती है..बारिश और बाढ से खेती खराब हुई है। मंत्री ने कहा कि सर्वे कर रहे हैं और मुख्य मंत्री से कहा है कि जो 33 प्रतिशत दायरे में नहीं आते हैं उनको भी लाभ देंगे..वहीं बिमा कम्पनियों द्वारा किसानों को मुआवजा नहीं देने पर कहा कि अधिकारियों को इसके लिये निर्देश दिये हैं और किसानों को नुकसान नहीं होने देंगे सरकार किसानों साथ खड़ी है।
वहीं आलू और सेब किसानों को लाभ नहीं मिलने पर कहा कि वो मंड़ी के साथ मिलकर सेब आलू खरिदेंगे जिसका लाभ किसानों को मिलेगा।
इसके साथ ही मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार मोटे आनाजों पर फोकस किया है और किसानों के लिये चकबंदी के तौर पर 2 गांवों को लिया है..किसानों का लाभांस बढाया गया है और उनके लिये क्रय केन्द्र खोले जा रहा हैं हमने 73 करोड़ की व्यवस्था की है और सही दाम किसानों को मिले इस पर सरकार काम कर रही है..गणेश जोशी ने कहा कि एमएसपी पर समूह की महिलाएं खरिदेंगी उसके लिये उनको कुछ धनराशि देंगे वहीं खेती छोड़ने और पलायन पर कहा कि मैं स्वीकार रहा हूं लेकिन सरकार चकबंदी के साथ घर में उपज देने की योजना है।