उत्तराखंड में लगा फेसबुक पर 50 हजार कर जुर्माना….ठगी के साथ फेक आईडी तैयार और परिजनों को भेजे जा रहे थे अश्लील संदेश….ऐसा रोजाना होता है यहां किसी ना किसी के साथ..

366

नैनीताल- उत्तराखंड हाई कोर्ट ने फेसबुक पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है साथ ही चीफ जस्टिस कोर्ट ने जवाब दाखिल करने का भी आदेश दिया है। ये जुर्माना फेसबुक पर फर्जी आईडी तैयार करने और फ़ोटो को एडिट कर ठगी करने पर किया है। आपको बतादें की आलोक कुमार ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि वो स्वयं इससे पीड़ित है, याचिका में कहा गया कि फेसबुक लोगों की फर्जी आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है,जिसके बाद पैंसे की डिमांड की जा रही है नहीं देने पर फ़ोटो को एडिट कर अश्लील वीडियो बनाकर उनके रिश्तेदारों को भेजी जा रही है। याचिकाकर्ता ने कहा कि उनको भी ऐसा ही किया गया उनके दोस्त घरवालों को वीडियो भेजे गए। याचिका में कहा कि जब इसकी शिकायत उन्हौने एसएसपी हरिद्वार डीजीपी सेकेट्री होम को भी की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। और जब सूचना ली तो उत्तराखंड में 45 मामले शिकायत हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि सोशलमीडिया का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और ऐसे वीडियो बनाकर उनके परिजनों और दोस्तों को भेजना गलत है। पीड़ित लोग बिना वजह आत्महत्या कर रहे हैं और फेसबुक को कमाई का धंदा बना दिया है,याचिका में कहा गया है कि अश्लील वीडियो डालने वालों की आईडी ब्लाक कर दी जाए और ऐसे सभी वीडियो हटाये जाएं। साथ ही एसएसपी डीजीपी को निर्देश दें कि ऐसा नंबर जारी करें जिसमें शिकायत दर्ज कर सकें।