@भवाली बाजार में भीषण आग… ★आग से अब तक करोड़ों का नुकसान… ★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

356

नैनीताल -देर शाम भवाली बाजार में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भनायक थी जिसके चलते बाजार की 4 दुकानों और एक घर आग की चपेट में आ गए।

मौके पर बचाव और राहत का काम जारी है। आग के भीषण होने के चलते नैनीताल, भीमताल से फायर टीमें बुला ली गई हैं । वहीं हल्द्वानी की फायर टीम से सम्पर्क किया जा रहा है,आग से अब तक करोड़ों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है,और साथ ही बाजार की अन्य दुकानों को भी खतरा बना हुआ है ।