भूकंप आया क्या…पहाड़ से मैदान तक डोली धरती…नेपाल बताया जा रहा है केंद्र लोग दहशत में

776

पहाड़ से लेकर मैदान तक महसूस किए गए भूकंप के झटके ।

उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है कि एक बार फिर ठीक 2:28 बजे भूकंप के तेज झटके पहाड़ से लेकर मैदान तक महसूस किए गए हैं कई जिलों में झटके महसूस किए गए हैं भूकंप के इतने तेज झटके थे कि लोग घरों से बाहर निकल गए फिलहाल अभी भूकंप के केंद्र और नुकसान की कोई जानकारी नहीं है हल्द्वानी और उसके आसपास भी ठीक 2:28 बजे यह भूकंप के झटके महसूस किए गए।