@ ओखलकांडा खनस्यू में पोषण माह के तहत महिलाओं को अच्छी सेहत के राज बताए …. ★. बाल विकास परियोजना लोकल कांड के आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों ने निकाली जागरूकता रैली…. ★रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”…

302

@ ओखलकांडा खनस्यू में पोषण माह के तहत महिलाओं को अच्छी सेहत के राज बताए ….

★. बाल विकास परियोजना लोकल कांड के आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों ने निकाली जागरूकता रैली….

★रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”…

ओखलकांडा/खनस्यू
बाल विकास परियोजना ओखलकांडा की ओर पोषण माह के तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। ओखलकांडा, खनस्यू में अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिलाओं और धात्रियों को सही पोषण की जानकारी देते हुए अच्छी सेहत के राज बताए, वहीं मोट अनाज के फायदे बताते हुए उनको आहार में शामिल करने के लिए जागरूक किया। शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र खनस्यू में आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास अधिकारी तुलसी बोरा ने महिलाओं और प्रसूताओं को पोषण के पांच सूत्रों के बारे में बताया। केंद्र में हरी सब्जियों, मोटे अनाज की स्टॉल लगाई गई, उसके साथ मोटे अनाज और सब्जियों से सुंदर रंगोली भी बनाई गई।

ओखलकांडा के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और तीन बच्चों का अन्न प्रशान्न संस्कार किया गया। कार्यक्रम के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खनस्यू सहित पूरे ओखलकांडा ब्लॉक में रैली निकालकर डेंगू के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया। वही बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा बच्चों को स्कूली बैग वितरित किए गए । वह चार्ट पोषण प्रदर्शनी फल सब्जी दालें दूध इत्यादि से बच्चों को पोषण से पढ़ाई पर जानकारी दी गई पोषण डाइट के तहत आने वाले पकवानों फलों व खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी लगाई गई वह गर्भवती महिलाओं को गोद भराई कर उनके स्वास्थ्य स्वस्थ व होने वाली शिशु को स्वस्थ रहने की कामना की गई इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती लीला रूवाली ,हेमा ,सावित्री प्रकाश , पुष्पा थुवाल ,तुलसी ,पुष्पा नगरकोटी ,खष्टी, माधवी मेहता ,जानकी , मीना ,ममता सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे ।