हैल्थ एटीएम मशीन मरीजो की जांच हुई आसान

35

@हैल्थ एटीएम मशीन मरीजो की जांच हुई आसान…

….हैल्थ एटीएम मशीन से अपनी 20 तरह की सामान्य जांच कर ….

 

….मरीज मशीन की सीट पर बैठकर मशीन की स्क्रीन पर अपना नाम, फोन नंबर व ईमेल आईडी डालकर अपने स्वास्थ्य की सामान्य जांच कर सकता है….

 

……रिपोर्ट स्टार खबर नैनीताल…

 

नैनीताल। नगर के बीडी पांडे अस्पताल में मरीजों की सुविधा लिए हैल्थ एटीएम मशीन लगाई है । हैल्थ एटीएम मशीन से मरीज अपनी 20 तरह की सामान्य जांच कर सकता है। साथ ही रिर्पोट भी तत्काल मशीन से ले सकता है।
बता दें कि नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में सोमवार को लाखों की लागत से मरीजों के लिए हैल्थ एटीएम मशीन लगाई गई है। अब मरीज मशीन की सीट पर बैठकर मशीन की स्क्रीन पर अपना नाम, फोन नंबर व ईमेल आईडी डालकर अपने स्वास्थ्य की सामान्य जांच कर सकता है। अस्पताल के पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत ने बताया कि हैल्थ एटीएम मशीन से रक्तचाप, ईसीजी, आक्सीजन लेवल, वजन, शरीर का तापमान, बॉडी फैट व पल्स रेट समेत 20 सामान्य जांचे पांच मिनट में की जा सकती हैं। जिसकी रिर्पोट मशीन से तत्काल मिल जाएगी साथ ही ईमेल द्वारा भी रिर्पोट मरीज को दी जा रही है। बताया कि मशीन इंडिया हैल्थ लिंक द्वारा अस्पताल को डोनेट की गई है। नैनीताल जिले में बीडी पांडे अस्पताल में पहली मशीन लगाई गई है। बताया कि सोमवार को मशीन स्था‌पित करने के बाद कंपनी से आए तकनीशियन अश्विनी व सत्येंद्र सिंह ने डाक्टरों व नर्शिंग स्टाफ को मशीन ऑपरेट करना सीखाया। जिसके बाद पांच लोगों की जांच की गई है। बताया कि फिलहाल जांचों का शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। इस दौरान डॉ एमएस दुग्ताल, डॉ. ‌प्रियांशु श्रीवास्त्व व डॉ. ममता पांगती मौजूद थे।