@यौगि आदित्यनाथ कांग्रेस चेहरा देखकर योजनाओं का देती थी लाभ ★यौगि आदित्नाथ ने कहा राम मंदिर बनने के बाद बदले कॉग्रेस के सूर… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

31

@यौगि आदित्यनाथ कांग्रेस चेहरा देखकर योजनाओं का देती थी लाभ

★यौगि आदित्नाथ ने कहा राम मंदिर बनने के बाद बदले कॉग्रेस के सूर…

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

श्रीनगर गढ़वाल- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ आज श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर जमकर बरसे। योगी आदित्नाथ ने कहा राम मंदिर बनने के बाद कांग्रेस के ‘सुर’ बदल गये हैं. उन्होंने कहा पहले कांग्रेस के लोग कहते थे राम काल्पनिक है अब वहीं, कांग्रेसी कहते हैं राम सबके हैं।उन्होंने कांग्रेस को बहुरुपिया बताया कांग्रेस ने आस्था के साथ खिलवाड़ किया और युवाओं की भावनाओं के साथ भी खेला, देश की सुरक्षा को भी कांग्रेस ने गंभीरता ने नहीं लिया। उन्होंने कहा कांग्रेस चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ देती थी।
कांग्रेस ने 60 साल में एक एम्स दिया,अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 6 एम्स बने, मोदी के समय में 15 एम्स बन रहे हैं, देश में वर्ल्ड क्लास एयर कनेक्टिविटी विकसित की जा रही है। कांग्रेस के समय में लोग भूखे मरते थे,मोदी सरकार में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है,60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत की सुविधा मोदी सरकार में दी जा रही है।50 करोड़ लोगों के जनधन खाते खोले गये हैं। भ्रष्ट्राचार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये गये हैं, 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिला,व 10 करोड़ गरीबों के घरों में उज्ज्वला गैस कनेक्शन, 4 करोड़ गरीबों को आवास दिये गये और मोदी सरकार में 2.5 करोड़ घरों तक बिजली पहुंचाई गई। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए बहुत से काम किये हैं,जिसका फायदा आज सीधे उन्हें मिल रहा है। आज बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया है, ये घोषणा पत्र योगी आदित्नाथ नेशन फर्स्ट बनाम फैमिली फर्स्ट के बीच है इसने स्पष्ट रेखा खींच दी है।उन्होंने कहा कांग्रेस के परिवार पहले है, मोदी के लिए राष्ट्र प्रथम है।