हल्द्वानी लगा दूर तो अब देहरादून जाकर देना पड़ेगा स्पष्टीकरण… तय बैठक होने के बाद भी हनक दिखाने वाले अधिकारी रहे गायब..

189

चन्दन सिंह बिष्ट हल्द्वानी*
हल्द्वानी – उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब की बैठक को नजरअंदाज करना कुछ अधिकारियों को भारी पड़ गया है। हल्द्वानी सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में अपनी हनक दिखाकर बैठक में नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों को आयोग ने तलब किया है। आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब और सरदार इकबाल सिंह ने हल्द्वानी काठगोदाम सर्किट हाउस मैं अधिकारियों के साथ विभागों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली तो कुछ कर्मचारी के पास सटीक उत्तर नहीं मिला.वहीं कई अधिकारी नदारद रहे. उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को को देहरादून अल्पसंख्यक कल्याण आयोग कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। वहीं सरदार इकबाल सिंह ने भी अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं के बारे में जाना। उन्होंने सभी योजनाओं में समय से शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचने के लिए सभी ब्लॉक में जाकर स्कूलों का भ्रमण करने व योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को दिये। छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी के लिए विद्यालयों में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित योजनाओं पर आधारित वॉल पेंटिंग्स कराने एवं तीन माह के भीतर खराब स्कूलों की मरम्मत कराने एवं सर्व शिक्षा अभियान में जिले से अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजने की बता कही। उन्होंने पीएम जन विकास योजना, सीएम हुनर योजना, मौलाना आजाद के नाम से संचालित योजनाओं, आंगनबाड़ी, पशुपालन, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक की ।