देहरादून में 2257 पेड़ों के कटान पर उत्तराखंड हाई कोर्ट की रोक…देहरादून के पर्यावरण पर पेड़ों के कटान से पड़ेगा असर-याचिका

50

नैनीताल से तनुजा बंगारी बिष्ट की रिपोर्ट

नैनीताल – सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण में कटने वाले 2257 पेड़ों के कटान पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है,साथ ही कार्यवाहक चीफ जस्टिस कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है कोर्ट अब इस मामले में 8 जून को सुनवाई करेगा। आपमो बतादें की जोगीवाला से ख़िरसाली चौक होते हुए सहस्त्रधारा तक सड़क का चौड़ीकरण प्रस्तावित है जिसमें 2257 पेड़ों का कटान होना है जिसको रोकने के लिए आशीष गर्ग ने जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका के दौरान पेड़ों के कटान से दून घाटी के पर्यावरण पर असर पड़ेगा,, वकील अभिजय नेगी ने बताया या की उन्हौने कोर्ट को बताया कि अगर पेड़ों के कटने से देहरादून के पर्यावरण पर असर पड़ेगा वकील अभिजय नेगी कहते हैं कि देहरादून घाटी और शहर जलवायु परिवर्तन की मार झेल रहा है और हर जगह हीट आयलंड विकसित हो रहे हैं और हर जगह तापमान में बढ़ौतरी भी देखी जा रही है। एक ओर सहस्त्रधारा अपने शीतल जल और पर्यावरण के लिए जाना जाता है, दूसरी ओर, इस प्रस्तावित कटान से पूरा सहस्त्र्धारा तक का रास्ता बिलकुल उजाड़ और बंजर हो जाएगा।