@. तबादले… ★. उत्तराखंड में PCS के लिए होमवर्क हुआ पूरा … ★. आज जारी हो चुकी तबादला सूची रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

441

हल्द्वानी नैनीताल
उत्तराखंड में लंबे समय से इंतजार कर रहे PCS अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी हो गई है. खबर है कि कई दिनों से पीसीएस अधिकारियों की सूची को लेकर होमवर्क किया जा रहा था, जिसे अंतिम रूप आज दे दिया गया है. स्थानांतरण सूची जारी हो गई है. जिन अधिकारियों के तबादले होने जा रहे हैं, उत्तराखंड सरकार इससे पहले शासन स्तर पर भी बड़े बदलाव कर चुकी है. अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से लेकर कई सचिवों के विभागों को बदला जा चुका है. इस दौरान जिलों के जिलाधिकारी और शासन में अपर सचिव स्तर के अधिकारियों के तबादले नहीं किए गए थे. साथ ही PCS स्तर के अफसरों को भी तबादला सूची का जारी कर दी गई है । देखिए लिस्ट….