पूर्व विधायक पर खेला कांग्रेस ने केदारनाथ से दांव…कल नामांकन करेंगे रावत…कांग्रेस ने दिखाया चुनाव जीतने का दम..

312

उत्तराखण्ड – रुद्रप्रयाग की केदारनाथ सीट पर 20 नवम्बर को उपचुनाव होना है..जिसके लिये कांग्रेस ने बीजेपी से पहले अपने उमीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने इस बार भी इस उपचुनाव के लिय पूर्व विधायक मनोज रावत पर दांव खेला है..कल कांग्रेस मनोज रावत का नामांकन केदारनाथ से भरेगी जिसके लिये सभी बड़े नेता भी अब केदारनाथ चुनावों के लिये एक्टिव हो गये हैं। इससे पहले 2017 में मनोज रावत इसी सीट पर कांग्रेस से जीते थे 2022 के चुनावों में भी कांग्रेस ने मनोज रावत को टिकट दिया था लेकिन वो चुनाव हार गये..केदारनाथ की सीट पर 20 नम्बर को चुनाव होना है तो 23 नवंबर को मतगणना होगी इसके लिये चुनाव आयोग ने 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक नामांकन के लिये समय दिया है। हांलाकि अभी बीजेपी ने अपने उमीदवार की घोषणा नहीं की है मगर 42 हजार मतदाता केदारनाथ चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के उमीदवारों के भाग्या का फैसला करेंगे।
आपको बतादें कि केदारनाथ सीट बीजेपी और कांग्रेस के लिये प्रतिष्ठा की सीट बनी है..इससे पहले राज्य में दो उपचुनावों में कांग्रेस बीजेपी को पटकनी दे चुकी है तो केदारनाथ सीट पर भी कांग्रेस हावी होने का दम भर रही है। कांग्रेस के कई पूर्व नेता इस सीट पर जीत का बयान दे चुके हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कहा था कि अयोध्या बद्रीनाथ के बाद अब केदारनाथ में कांग्रेस चुनाव जीतेगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ है जनता कांग्रेस को ही केदारनाथ में वोट करेगी।