एम.बी.पी.जी राजकीय महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भूपेंद्र सिंह जीना को यंग साइंटिस्ट अवार्ड..कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ “कूटा” ने दी बधाई…

111

एम.बी.पी.जी राजकीय महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.बी.एस.जीना को यंग साइंटिस्ट अवार्ड…

भारत सरकार सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा पंजीकृत हिंदुस्तान रिसर्च वेलफेयर सोसायटी आगरा एवम् एस.जी.टी विश्वविद्यालय गुरुग्राम हरियाणा द्वारा आयोजित दिसंबर 12 से 16 तक एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें एम.बी.पी.जी.राजकीय महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.बी.एस.जीना को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया।यह खिताब डॉ. जीना को नेशनल वर्कशॉप कम फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन क्वालिटी राइटिंग ऑफ़ रिसर्च प्रोजेक्ट एंड पब्लिकेशन में दिया गया।

एम.बी.पी.जी राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.एस.बनकोटी व फैकल्टीज ने दी शुभकामनाएं…

डा.बी.एस.जीना को यह अवार्ड उनके द्वारा वैश्विक तापमान, कार्बन नियंत्रण एवम ट्रेडिंग पर किए गए उनके शोध कार्य करने पर उन्हें दिया गया।एम.बी.पी.जी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.एस.बनकोटी, सह निदेशक डा. प्रेम प्रकाश, डा.अंशुलिका उपाध्याय, डा.दिशा मेहता, डा. पुष्पा रूवाली,डॉ. संजय खत्री, डॉ.दिशा कफ़लटिया आदि ने डॉ. जीना को उनकी इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ “कूटा” ने भी डॉ. जीना को दी बधाई…

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने भी डॉ. जीना को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई एवम शुभकामनाएं दी है। डॉ. जीना कुमाऊं विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के सदस्य है।लिहाज़ा डॉ. जीना को “यंग साइंटिस्ट” का सम्मान दिए जाने पर प्रो0 ललित तिवारी ,डॉ. नीलू लोधियाल ,डॉ. दीपक कुमार ,डॉ. विजय कुमार,डॉ. दीपिका पंत ,डॉ.सीमा चौहान, डॉ.संतोष, डॉ. दीपाक्षी जोशी ,डॉ. दीपिका गोस्वामी , डॉ. अनिल बिष्ट व डॉ. पैनी जोशी ने उन्हें इस उपलब्धि पर ढेरों शुभकामनाएं दी।