फड़ कारोबारी हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करेंगे तो उसकी जिम्मेदारी पालिका के ईओ की होगी साथ ही होगा मुकदमा दर्ज
नैनीताल के मल्लीताल स्थित पंत पार्क में इन दिनों चूहे बिल्ली का खेल चल रहा है। एक ओर जिला प्रशासन लगातार निरीक्षण कर नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है तो, दूसरी ओर निरीक्षण समाप्त होते ही फड़ कारोबारी नियमों को ताक पर रख फड़ लगा रहे हैं। अब देखना यह है कि कब तक प्रशासन, नगर पालिका और फड़ कारोबारियों के मध्य चूहे बिल्ली का खेल चलेगा। क्योंकि एसडीएम प्रतीक जैन ने सख्त निर्देश दे दिए हैं कि यदि आगे से फड़ कारोबारी हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करेंगे तो उसकी जिम्मेदारी पालिका के ईओ की होगी। साथ ही मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

आपको बता दें प्रशासन और नगर पालिका पुलिस बल के साथ मल्लीताल पंत पार्क पहुंचा। नगरपालिका व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने पंत पार्क क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध फड़ व्यवसायियों को हटाया। साथ ही कईयों का सामान जब्त भी किया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने कहा यदि आगे से फड़ कारोबारी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही उसकी जिम्मेदारी पालिका के ईओ की होगी।

इधर एसडीएम प्रतीक जैन के निर्देश पर नगरपालिका की टीम ने करीब 16 लोगों का सामान जब्त किया। साथ ही गंदगी दिखने पर एसडीएम जैन ने पालिका कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही अवैध कारोबार को रोकने के साथ ही शहर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। यहां निरीक्षण कर टीम ने अवैध रूप से संचालित हो रही खाद्य सामग्री की दुकानों से पांच व्यावसायिक और एक घरेलू सिलेंडर भी जब्त किया है। प्रशासन और पालिका की कार्यवाही के दौरान फड़ कारोबारियों में जरूर दहशद का माहौल नजर आया। लेकिन जैसे ही टीम वहां से निकली तो फिर से यहां फड़ सजने लगे।
- @नैनीताल शहर आज पूर्ण रूप से बंद रहा… ★भारी संख्या में लोग कुमाऊं कमिश्नरी पहुंचे.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..नैनीताल। नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिक के साथ विशेष समुदाय के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म किये जाने की घटना के बाद गुरुवार को पूरे शहर में भारी तनाव… Read more: @नैनीताल शहर आज पूर्ण रूप से बंद रहा… ★भारी संख्या में लोग कुमाऊं कमिश्नरी पहुंचे.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..
- @. चालान… ★. हल्द्वानीः ठेले से सिलेंडर गायब, बगल की ही दुकान में छुपाया, फास्टफूड दुकान का हुआ चालान ★. एसडीएम बोले बिना सिलेंडर के ही चाऊमीन मोमो बना रहे हो रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबरहल्द्वानी:मंगलपड़ाव हल्द्वानी में बृहस्पतिवार शाम को स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी में प्रवर्तन एवं सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से चल… Read more: @. चालान… ★. हल्द्वानीः ठेले से सिलेंडर गायब, बगल की ही दुकान में छुपाया, फास्टफूड दुकान का हुआ चालान ★. एसडीएम बोले बिना सिलेंडर के ही चाऊमीन मोमो बना रहे हो रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
- @नैनीताल शहर पूर्ण रूप से बंद… ★भारी संख्या में लोग कुमाऊं कमिश्नरी पहुंचे.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..नैनीताल। नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिक के साथ विशेष समुदाय के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म किये जाने की घटना के बाद गुरुवार को पूरे शहर में भारी तनाव… Read more: @नैनीताल शहर पूर्ण रूप से बंद… ★भारी संख्या में लोग कुमाऊं कमिश्नरी पहुंचे.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..
- @दुष्कर्म के आरोपी उस्मान सहित 100 अन्य लोगों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश.. ★3 दिनों के भीतर अवैध अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..नैनीताल । नैनीताल में 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घिनोनी हरकत के बाद शहरवासियों में भारी आक्रोश है । वहीं प्रशासन लोगों से बार- बार शांति बनाए रखने… Read more: @दुष्कर्म के आरोपी उस्मान सहित 100 अन्य लोगों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश.. ★3 दिनों के भीतर अवैध अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..
- @. अजब गजब… ★. इस ऑटो को रोको – रोको कितनी सवारी ठूंस कर लाया है, ऑटो ही है या कुछ और… ★. सर क क क कल ही छुड़ा कर लाया हूं ऑटो, लग तो नाबालिक रहे हो रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”हल्द्वानी: बुधवार को बनभूलपुरा की सड़कों पर अचानक एक थ्री इडियट्स टाइप सीन बन गया। फर्क बस इतना था कि इस बार ऑटो में सात इडियट्स ठुंसे हुए थे, और… Read more: @. अजब गजब… ★. इस ऑटो को रोको – रोको कितनी सवारी ठूंस कर लाया है, ऑटो ही है या कुछ और… ★. सर क क क कल ही छुड़ा कर लाया हूं ऑटो, लग तो नाबालिक रहे हो रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”