नशे में नैनीताल की शांति भंग करना पड़ा भारी, दिल्ली के युवकों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई.. शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की कार सीज… चालक गिरफ्तार, तीन पर पुलिस एक्ट में चालान… रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

89

नैनीताल।
पर्यटन नगरी नैनीताल में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। शराब के नशे में वाहन चलाकर हुड़दंग मचा रहे दिल्ली निवासी चार युवकों को नैनीताल पुलिस ने सबक सिखाते हुए कार्रवाई की है।
23 जनवरी को प्रभारी चौकी ज्योलिकोट श्याम बोरा के नेतृत्व में चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या DL8CAG-4140 को रोका गया। वाहन में सवार युवक सड़क पर उपद्रव करते पाए गए। जांच में सामने आया कि वाहन को विशाल पुत्र प्रेम ठाकुर, निवासी शहादरा दिल्ली चला रहा था, जबकि उसके साथ तीन अन्य युवक भी सवार थे।

चारों के शराब के नशे में होने की आशंका पर उन्हें बी.डी. पांडे अस्पताल, नैनीताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया, जहां शराब सेवन की पुष्टि हुई।

पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में चालक विशाल को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया। वहीं वाहन में सवार अन्य तीन युवकों—
विशाल पुत्र सतवीर, अरुण कुमार पुत्र इकबाल और करन पुत्र संजय (निवासी शहादरा, दिल्ली)—के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 81 के अंतर्गत हुड़दंग करने पर चालान की कार्रवाई की गई।

नैनीताल पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि पर्यटन नगरी में नशा और उपद्रव किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।