10 हजार का घूसखोर और 50 लाख की रंगदारी….अब जेल में कटेगी जिंदगी सारी… पैंसा पैंसा हाय रे पैंसा…..

1367

नैनीताल – भले ही सरकार सिस्टम को ठीक करने के दावे करती हो लेकिन तंत्र इतना खराब हो गया है कि घूसखोरी और कमीशन खोर बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला नैनीताल के हल्द्वानी का है तहसील में तैनात कानून गो को विजिलेंस ने 10 हजार रिश्वत के साथ रेंज हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद तहसील में हड़कंप मचा है, हालांकि रिश्वतखोर कानूनगो से पूछताछ की जा रही है और कोर्ट में पेश करने की भी तैयारी है। दरअसल एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज की यही की तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो काम के एवज में 10 हजार की डिमांड कर रहा है जिसके बाद विजिलेंस ने फील्डिंग लगयी और जाल बिछाकर रेंज हाथों पकड़ लिया।

50 लाख की रंगदारी मांगी.

उधर हरिद्वार में बदमाशों ने 50 लाख की रंगदारी शोरूम के मालिक से मांगी जिसमें 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है 26 जुलाई को व्यापारी निपुण मित्तल पर फायर किया था और अगले दिन 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली ने इनको गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी योगेंद्र यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि घटना में शामिल सभी आरोपी यूपी बिजनौर के हैं और गिरोह का मास्टर माइंड पोस्ट ग्रेज्युएट है आपको बतादें की निपुण मित्तल के शोरूम में दिन दहाड़े डकैती हुई थी।