गए थे अवैध खनन करने, नदी में पानी बढ़ गया तो फंस गए रेता चोर

67

नैनीताल – उत्तरकाशी में मनेरी के पास भागीरथी नदी में 10 मजदूर फंसे हैण हालांकि कुछ को रैस्क्यू का बाहर निकाला गया है या सभी नदी के टापू पर गए थे लेकिन बारिश से बड़े नदी के वेग के बाद वहीं फंस गए। 10 मजदूरों के नदी के टापू में फंसे होने की खबर के बाद पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रात में ही एसडीआरएफ ने रैस्क्यू कर 3 मजदूरों को नदी उस पार से रस्सी के सहारे इस और रैस्क्यू किया साथ ही अन्य मजदूरों ने आने से मना कर दिया। इस दौरान जब इनसे पूछा गया कि क्यों वो नदी पार गए तो और मजदूरों से कारण पूछा गया तो पता चला ये सभी मजदूर अवैध खनन करने रात में भागीरथी नदी में फंस गए अब पुलिस आज इन सभी मजदूरों पर कार्यवाही भी सकती है।